![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः यहां से छोटी सी बात पर व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, बस में यात्री से कुछ खाना सीट पर गिरने से ड्राइवर और कंडक्टर नाराज हो गए और इसी बात को लेकर यात्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।
घटना के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई मामला दर्ज कार्रवाई करते हुए एक आरोपी यात्री को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर अभी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। उधर पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। व्यक्ति के परिवार ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
मृतक के भाई ने बताया, उसका भाई बवाना इलाके से बस से जा रहा था कि इस दौरान खाना खाते समय बस पर कुछ खाना गिर गया जिससे गुस्साए कंडक्टर, बस ड्राइवर और एक यात्री ने उस पर हमला कर दिया और मेरे भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने यात्री को तो गिरफ्तार कर लिया है परन्तु ड्राइवर और कंडक्टर अभी भी फरार चल रहे हैं। परिवार पुलिस की अब तक की कार्रवाई से खुश नहीं है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।