गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में कांवडियों के दो गुटों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। इस विवाद का कारण डीजे को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है। इस विवाद में दोनों पक्षों में हुई मारपीट और पथराव में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब कांवड़ियों का एक समूह मंदिर में जल चढ़ाकर लौट रहा था तो दूसरे समूह ने उनपर हमला कर दिया। इस हाथापाई में छह लोग घायल हो गए क्योंकि समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर अगली कार्यवाही शुरू कर दी।