दरभंगाः दिव्यांग नाबालिग की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। बदमाशों की ओर से पिटाई के साथ नाबालिग के कपड़े तक फाड़ दिए गए थे। जिसके बाद पोल के साथ बांधकर उसे पीटा गया। घटना कमतौल थाना क्षेत्र की मजगामा पंचायत के मुहम्मदपुर वार्ड 5 की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
पीड़ित दिव्यांग ने बताया कि उसके गांव के कुछ दोस्तों का मारपीट करने वाले 4 युवाओं से किसी बात को लड़ाई हुई थी। उसका दोस्त गांव से बाहर भाग गया। भागे दोस्तों को बुलाने के लिए जब पीड़ित राजी नहीं हुआ तो, चारों आरोपियों ने उसे पोल से बांध दिया और मारपीट की।
कमतौल थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच की गई है। अब तक पीड़ित ने कोई भी आवेदन नहीं दिया है। पुलिस मामले का पता लगा रही है। झगड़ा क्यों हुआ, यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।