नई दिल्लीः दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाटी’ कॉन्सर्ट चल रहा है। ऐसे में दिलजीत ने शनिवार को हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान तेलंगाना सरकार पर शराब और हिंसा वाले उनके गानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिक्रिया दी। दिलजीत ने कहा कि जब दूसरे देशों से कलाकार यहां आते हैं, तो उन्हें जो करना है करने की अनुमति होती है।
Diljit Dosanjh reacts to government notice at ‘Dil-Luminati’ concert 🔺#DiljitDosanjh #DilLuminatitour #concert #viralreels #explore #encounterbollywood #Pushpa2TheRuleTrailer #Jyothika #MissUniverse2024 pic.twitter.com/FtElYJ8bcj
— Encounter India (@Encounter_India) November 17, 2024
लेकिन जब आपके अपने देश का कोई कलाकार गाता है, तो लोगों को परेशानी होती है। दरअसल तेंलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर को कानूनी नोटिस भेजा है और कुछ शर्ते रखी हैं। नोटिस के मुताबिक दिलजीत को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना नहीं गाने के निर्देश दिये गए है।