![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। जारी नतीजों के अनुसार भाजपा की लीड लगातार बढ़ती जा रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है। सबसे खराब स्थिति कांग्रेस की है। उसका इस बार भी खाता खुलते नहीं दिखाई दे रहा है। दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की दो तिहाई बहुमत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में वापसी के बाद भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है।
पार्टी कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। दिल्ली चुनाव नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, “मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। लेकिन, उन्हें (आप) यह बात समझ में नहीं आई।
वे शराब और पैसे में उलझ गए, इससे उनकी छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं। लोगों ने देखा कि वे चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त रहते हैं। राजनीति में आरोप लगते रहते हैं। किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है, सच-सच ही रहेगा। जब बैठक हुई, तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं।”