
बरेलीः शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक नर्सरी मालिक ने 8 साल के बच्चे को लकड़ी की बल्ली से बांधकर चप्पलों से पिटाई की। बच्चा उससे दया की भीख मांगता रहा लेकिन बेरहम व्यक्ति उस बच्चे को मारता ही रहा। बच्चे का कसूर महज इतना था कि उसने नर्सरी के पौधों से कुछ फूल तोड़ लिए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
फूल तोड़ने पर मासूम से बर्बरता, रहम की भीख मांगता रहा बच्चा
news info : https://t.co/YqV2J5NfgE#ChildAbuse #JusticeForChild #Heartbreaking #Atlee pic.twitter.com/OP0cPd38Zo— Encounter India (@Encounter_India) March 6, 2025
जानकारी देते हुए बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर निवासी पिंटू शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका 8 साल का बेटा मंगलवार सुबह 11 बजे लापता हो गया था। वह उसकी तलाश कर रहे थे। शाम को उन्हें पता लगा कि उनके बेटे को उमरसिया गांव में पुष्पांजलि नर्सरी के मालिक रोहित टंडन व उसके बेटे ने बंधक बना रखा है। जब वह पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा लकड़ी की बल्ली से रस्सी के सहारे बंधा है और रोहित उसकी चप्पल से पिटाई कर रहा है।
पिंटू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटे को बचाने की गुहार की तब नर्सरी मालिक ने कहा कि वह इस बच्चे का कत्ल कर देगा, यह रोज उनके फूल तोड़ता है। वीडियो में भी व्यक्ति साफ-साफ कह रहा है कि वह बच्चे को मार देगा। पिंटू की ओर से नर्सरी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित का चालान किया गया है।