राजस्थानः जैसे-जैसे मौसम में बदलाव आ रहा है वैसे ही कई तरह के जानवरों के रिहायशी इलाकों में दिखने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में बोरखेड़ा इलाके की आवासीय कॉलोनी में 4 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बोरखेड़ा इलाके में रात को करीब 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने बोरखेड़ा थाने के सामने साईंधाम आवासीय कॉलोनी में 4 फीट लंबा और करीब 23 किलो वजनी मगरमच्छ देखा जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग को सूचित किया गया। मौके पर फॉरेस्टकर्मी वीरेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ जाकर गाड़ियों के नीचे छिप गया था। सावधानी से गाड़ियों को हटाया गया।
मगरमच्छ पकड़ने के दौरान इधर-उधर भाग रहा था। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया। मगरमच्छ को रेस्क्यू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के आस-पास से नाला और नहर गुजर रही है। शायद मगरमच्छ उसी से कॉलोनी में आ गया था। मगरमच्छ को देख कॉलोनी में लोगों की भीड़ लग गई थी।