
भरतपुरः गाड़ी टकराने के विवाद में बदमाशों द्वारा घर में घुसकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक गोली मां के हाथ को छूते हुए उसकी गोद में बैठी 7 महीने की बेटी के कमर से आर-पार हो गई। गंभीर हालत में दोनों को जयपुर रेफर किया गया, जहां मासूम की देर रात मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, कामां कस्बे के विमल कुंड के पास बंटी गुर्जर का मकान है। बंटी मूल रूप से हरियाणा के पुन्हाना जिले में सीहरी गांव का रहने वाला है। सोमवार दोपहर बंटी की कार कामां कस्बे में एक व्यक्ति की स्कूटी से टकरा गई थी। इसी बात को लेकर बंटी का स्कूटी सवार व्यक्ति से झगड़ा हो गया था जिसके बाद स्कूटी सवार व्यक्ति अपने साथ करीब 15 से 20 बदमाशों को लेकर बंटी के घर पहुंचा। जाते ही उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। घर में बंटी की पत्नी सोनिया (32) घर के बरामदे में खड़ी थी। सोनिया की गोदी में उसकी 7 महीने की बेटी किट्टू थी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली पहले सोनिया के लेफ्ट हैंड में लगी। उसके बाद वही गोली किट्टू की कमर को पार करते हुए निकल गई। फायरिंग के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।
परिजन सोनिया और किट्टू को लेकर तुरंत कामां अस्पताल पहुंचे। जहां से दोनों को आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मां- बेटी को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जयपुर पहुंचने पर हॉस्पिटल में किट्टू को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं किट्टू की मां सोनिया का इलाज जारी है।
कामां सीओ धर्मराज चौधरी ने बताया कि सोनिया और उसकी 7 महीने की बेटी किट्टू को गोली लगी थी जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। मां का इलाज जारी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने एफआईआर नहीं दी है।
