मुंबई: पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। इसकी वजह से कई जगहों पर कंप्लीट लॉकडाउन तो कहीं पर आंशिक लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 15 हजार 817 नए केस आए. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 22 लाख 82 हजार 191 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 56 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52723 हो गई है.
इसी के साथ मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 40 हजार 290 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 4 मौतें हुई. शहर में कोरोना से अब तक कुल 11,523 मौतें हो चुकी हैं. मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र, T वार्ड मुलुंड, K वार्ड पश्चिम जुहू, F नार्थ वार्ड में सायन और माटुंगा इलाके हैं.