
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. मंगलवार को देशभर में 28 हजार 930 कोरोना पॉजिटिव मिले. बीते 24 घंटे में 17 हजार 741 ठीक हो गए और 188 की मौत हो गई. मंगलवार को नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 18,864 मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में ही मिले. इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सूरत में भी प्रशासन सख्त हो गया है। बाहरी राज्यों से आने वालों लोगों को 7 दिन का क्वारंटीन करने के निदेश दिए है।