
नई दिल्ली। कोरोना कोल लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं कि अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज में अंतर बढ़ाया जाएगा। कोरोना की दूसरी डोज 8 हफ्तों में दी जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अब कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए।
केंद्र ने कहा कि NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद यह फैसला लिया जा रहा है, जिसका अमल राज्य सरकारों को करना चाहिए। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाती है, तो यह ज्यादा लाभदायक होगी।