अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार सुबह एक भयानक हादसे होने की खबर सामने आई है, जिसमें 3 की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कंटेनर ने रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से ज़खमी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कमरौली थाने के पास इंडोरामा रेलवे क्रासिंग पर सुबह के समय रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण कई वाहन वहां खड़े थे। तभी पीछे से तेज रफ़्तार से आए एक कंटेनर ने खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी, यहा टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गये।
इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को निकाला। उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृतक घोषित कर दिया। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।