कानपुर – रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और पेट्रोल बम मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देर शाम रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस के सामने सिलेंडर,पेट्रोल बम रखा मिला। ट्रेन इतनी स्पीड में थी कि रोकते-रोकते सिलेंडर से जा टकराई। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं और टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया।
रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और पेट्रोल बोतल का मिलना सामान्य मामला नहीं है। गनीमत रही कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने जांच की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक पर ना केवल रसोई गैस का सिलेंडर रखा था, बल्कि वहीं पर पेट्रोल भरी बोतल, माचिस एवं अन्य संवेदनशील सामान भी रखे थे।
कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना सीनियर अफसर को दी। रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे होने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। तुरंत RPF, GRP और रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और जांच की। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया-अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर कालिंदी के सामने सिलेंडर रखा मिला।
इससे साफ है कि ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी। सिलेंडर फटने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे के बाद मैके पर कालिंदी एक्सप्रेस करीब 22 मिनट तक खड़ी रही। बाद में ट्रैक की जांच करने के बाद इस ट्रेन को आगे रवाना किया गया।