खंडवाः मध्य प्रदेश के खंडवा में महिला को घरेलू विवाद को लेकर शिकायत करना महंगा पड़ गया। दरअसल, घरेलू विवाद तो महिला का सुलझ गया, लेकिन महिला ने इस मामले के दौरान थाना प्रभारी की थाना प्रभारी पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए है। जिसके बाद महिला ने थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी मनोज कुमार राय को शिकायत दी। एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। महिला ने आरोप लगाए है कि कई दिनों तक थाना प्रभारी का सोशल मीडिया पर उसे टॉर्चर करता, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत एसपी से की। खंडवा के एसपी को महिला ने लिखित में हरसूद थाने के टीआई अमित कोरी पर छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ही महिला ने साइबर स्टॉकिंग का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए टीआई की तरफ से मोबाइल पर भेजे कुछ वॉट्सऐप मैसेज भी एसपी को दिखाए। युवती की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने तुरन्त कार्रवाई की और आरोपी टीआई अमित कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यही नहीं साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच भी एडिशनल एसपी को सौंप दी। युवती अपनी शिकायत लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी। आरोपी टीआई से जान-पहचान के सवाल पर पीड़िता ने बताया कि कुछ वक्त पहले किसी बात को लेकर उसका अपने पति से विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत लेकर वह हरसूद टीआई अमित कोरी से मिली थी। हालांकि पति से हुआ विवाद तो कुछ दिन में आपसी समझौते से सुलझ गया। लेकिन इस बीच युवती का नम्बर टीआई के पास पहुंच गया, जिसके बाद वे उसका इस्तेमाल उसके साथ चैट कर उसे परेशान करने में करने लगा।
युवती के अनुसार टीआई उसे बार-बार मैसेज करता था. इस बीच जब पीड़िता ने उसे फेसबुक पर ब्लॉक किया, तो टीआई इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगा। जब उसने दोनों प्लेटफॉर्म पर उसे ब्लॉक किया, तो वह युवती के घर के चक्कर लगाने लगा। इस दौरान थाना प्रभारी युवती पर साथ रहने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। उसने युवती को इंदौर में एक फ्लैट दिलाकर साथ रखने का लालच भी दिया था, और जब युवती ने इसका विरोध किया तो थाना प्रभारी ने युवती का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया था। लेकिन युवती ने किसी तरह उसे दांतों से काटकर उससे अपना पीछा छुड़ाया था। जिसके बाद वह इस घटना की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची थी।