नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान व आप पार्टी के विधायकों के साथ आज कपूरथला हाउस में बैठक हुई। काफी देर तक चली बैठक खत्म हो गई है। बैठक कपूरथला हाउस (दिल्ली) में आयोजित की गई बैठक में विधायकों के अलावा सांसद भी मौजूद थे। इसमें सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, राजकुमार छब्बेवाल, और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। वहीं बैठक में सभी 94 विधायक मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल के साथ सीएम मान, सासंदों मंत्रियों और विधायकों के साथ आधा घंटा चली मीटिंग के बाद आप पार्टी के विधायकों ने खुलकर अपनी बात रखी।
मीटिंग खत्म होने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बैठक में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पंजाब इकाई का आभार जताया। वहीं प्रताप बाजवा के आरोपों पर भगवंत मान ने कहा कि वह पौने 3 साल से ऐसे आरोप लगाते रहते हैं, उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है। सूत्रों के अनुसार सभी विधायकों और मंत्रियों ने एक स्वर में कहा कि पार्टी एकजुट है। विपक्ष बेवजह भगवंत मान की सरकार पर उंगली उठा रहा है।
भगवंत मान ही राज्य में आगे भी सीएम बने रहेंगे। बीजेपी और कांग्रेस के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। बताया जा रहा हैकि यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की हार और पंजाब इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष को लेकर हुई है। बैठक से निकलने के बाद विधायक अशोक पाराशर ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों का धन्यवाद दिया और कहा कि 2027 में मजबूती से लड़ना है।