
पटनाः कोरोना का नामो निशान मिटाने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान जारी है। ऐसे में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद आज से आम लोगों की टीका लेने की बारी है। बिहार में राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त में कोरोना (Free Corona Vaccine) के टीके दिए जाएंगे।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ये एलान कर दिया है कि कैबिनेट की बैठक में लिए फैसले के आधार पर ही टीकाकरण होगा जिसमें लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि केंद्र सरकार के अनुसार निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए 250 रुपये शुल्क देने होंगे लेकिन बिहार में टीकाकरण के शुल्क का भुगतान आम लोग नहीं बल्कि राज्य सरकार अपने मद से खुद करेगी।