![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का डिटेल नोटिफिकेशन जारी करने के साथ आवेदन का लिंक भी एक्टिव होने की जानकारी दी। इस साल नीट यूजी परीक्षा 4 मई को शुरू होगी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च है। नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन एनटीए की वेबसाइट पर जाकर करना है। इसके स्कोर से एमबीबीएस समेत मेडिकल के अन्य बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन होंगे। इसमें बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (BVsc) भी शामिल है। एमबीबीएस के लिए देश में कुल 1 लाख 8000 सीटें हैं। जिसमें से 56 हजार सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में और 52 हजार सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में हैं।
परीक्षा का समय घटाः नीट यूजी 2025 परीक्षा तीन घंटे की होगी। इससे पहले यह तीन घंटे 20 मिनट की होती थी। जिसमें 20 मिनट का समय प्रश्न पढ़ने के लिए मिलता था।
परीक्षा पैटर्न बदलाः नीट यूजी परीक्षा 720 अंक की होगी। लेकिन इसमें इस बार 180 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न करने होंगे। इससे पहले 200 प्रश्न होते थे। जिसमें से 180 करेन होते थे। इस बार ऑप्शनल प्रश्न हटा दिए गए हैं। पहले नीट के तीन विषयों को दो-दो सेक्शन में बांटा गया था। केमिस्ट्री और फिजिक्स के सेक्शन में 35-35 सवाल और सेक्शन बी में 15-15 सवाल आया करते थे। इन दोनों विषयों के सेक्शन बी में से 10 सवाल हल करने होते थे।बायोलॉजी के दोनों सेक्शन (बॉटनी और जूलॉजी ) में भी यही पैटर्न था। अब सेक्शन बी को ही खत्म कर दिया गया था।
अपार आईडी की जरूरत नहीं
एनटीए ने पहले कहा था कि नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अपार आईडी की जरूरत होगी. लेकिन एजेंसी ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है. नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए अन्य डॉक्यूमेंट्स भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं.
नीट यूजी में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 फीसदी, सामान्य पीडब्लूडी के लिए 45 फीसदी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। नीट यूजी 2025 के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी के लिए 1700 रुपये, EWS और ओबीसी के लिए 1600 रुपये, SC/ST/PwBD/थर्ड जेंडर के लिए 1000 रुपये फीस है। जबकि विदेशी सेंटर के लिए फीस 9500 रुपये है।