
नई दिल्लीः सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग (नियुक्ति प्रभाग) ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। अधिसूचना के अनुसार, “राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बाद, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति ने उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पदभार संभालने का निर्देश दिया है।” इस संबंध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद (एचसीबीए) के आग्रह को दरकिनार कर दिया गया है।
एचसीबीए अध्यक्ष ने 6 बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ वीरवार को नई दिल्ली में सीजेआई संजीव खन्ना व कॉलेजियम के अन्य सदस्यों से भी इस आशय का आग्रह किया था। दिल्ली हाई कोर्ट के एक और जस्टिस चंद्रधारी सिंह के इलाहाबाद स्थानांतरण को भी केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। जस्टिस चंद्रधारी सिंह को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को पहले भेजी थी। इस बीच एचसीबीए की हड़ताल शुक्रवार को लगातार चौथे दिन जारी रही, इससे न्यायिक कामकाज पर असर पड़ा। एचसीबीए कार्यकारिणी की आज रात नौ बजे फिर बैठक बुलाई गई है, इसमें अगली रणनीति तय होगी।
