
बाड़मेरः हाईवे पर 2 कार सवारों के जिंदा जलने का दर्दनाक मामला सामने आया है। दोनों लोग वैगनआर कार में सवार थे। बोलेरो कैंपर और वैगनआर के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी। बोलेरो में सवार 3 लोग घायल हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। इन्हें बाड़मेर रेफर किया गया है।
आमने-सामने हुई टक्कर के बाद कारों में लगी आग, जिंदा जले 2 युवक#VIDEO #Encounter #viralvideo #Twitter #car #firing #Youth #Divorce #RashmikaMandanna #Empuraan #VijayDeverakonda pic.twitter.com/SCotJompOp
— Encounter India (@Encounter_India) March 20, 2025
जानकारी देते हुए शिव थाना इंचार्ज मनीष देव ने बताया कि आज सुबह वैगनआर कार नेशनल हाईवे-68 पर बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से बोलेरो कैंपर गाड़ी आ रही थी। आगोरिया गांव फांटा के पास दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे दोनों कारों में अचानक आग लग गई जिससे कार सवार अंदर ही फंस गए। पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों जिंदा जल गए। मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।
बोलेरो कैंपर में ड्राइवर सहित आगे की सीट पर बैठे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे बैठे जेठनाथ को मामूली चोट आई है। जानकारी मिलने पर शिव पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में जले 2 शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है।
घायलों की पहचान खेतनाथ (25) पुत्र पोपटनाथ, मोडूनाथ (30) पुत्र पोपटनाथ, जेठनाथ (11) पुत्र मोडूनाथ निवासी झिझनीयाली, जैसलमेर के रूप में हुई है। इसमें खेतनाथ और मोडूनाथ को बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर कर किया गया।
