नई दिल्ली : राजस्थान के दौसा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे के आस-पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ। जानकारी के अनुसार नीलगाय अचानक काफिले की कार के सामने आ गई।
एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे के दौरान कार के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए थे। इस हादसे में फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। वे अजमेर दरगाह जियारत करने जा रहे थे।
एस्कॉर्ट कर रही कार सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा ने बताया कि दौसा सदर थाना के भांडारेज इंचरचेंज के पास अचानक पेड़ों में से नीलगाय छलांग लगाकर आ गई। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग थे, और अजमेर जा रहे थे।