
नागौरः जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रोजाना कोई न कोई बड़ी घटना सामने आती ही रहती है। ताजा मामला बीकानेर नेशनल हाईवे पर बाराणी के पास से सामने आया है जहां, एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है और आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे बीकानेर रोड पर बाराणी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार पलटियां खाते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में बैठे 4 युवकों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान बाराणी निवासी सुशील जाट (30), मेहराम जाट (25) व महेन्द्र जाट (32) और रेवंतराम जाट (32) के रूप में हुई है। दुर्घटना में बाराणी के ही महेन्द्र (25) पुत्र नेनाराम व दिनेश (25) पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल हैं, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।