
उतर प्रदेशः रामपुर में कैंटर और पिकअप की भिड़ंत हो गई। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच एक स्कूटी फंस गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान रामपुर के केमरी थानांतर्ग कुइया गांव निवासी मो. रफीक पुत्र जहूर अहमद और उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के फुल सुंघी गांव निवासी अजीत कुमार पुत्र शंकर लाल और उनके बेटे ईशू शर्मा के रूप में हुई है। वहीं घायल कैंटर चालक अशोक कुमार पुत्र रमेश रामपुर के कस्बा भोट का रहने वाला है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण मौके पर कुछ देर जाम की स्थिति रही। पुलिस ने क्रेन की मदद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड साइड कराकर यातायात सुचारू कराया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि हादसे के बाद तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।