
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कोरोना के बढ़ते मरीजों की गिनती को से जालंधर में एक बार फिर से हड़कप मच गया है। कोरोना ने कैंट में अपनी दस्तक दी है और अगर लोग कोरोना को लेकर सर्तक न हुए तो कैंट में भी कोरोना अपने पांव ओर अधिक पसार सकता है। कैंट के लोगों को अब जागरुक होने की अवश्कता है और उसके साथ-साथ स्थानिय प्रशासन को भी करोना को लेकर अपने रवैये में थोड़ी सख्ती लानी होगी ताकि मास्क व सोशल दूरी की पालना कर सके। कैंट में अभी करोना को लेकर लोगों में कोई भी सवधानिया नहीं बरती जा रही है और न ही प्रशासन की ओर से कोई सख्त रवैया देखने को मिला रहा है। कैंट में धार्मिक समारोहों में भी सोशल दूरी व मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। स्थानिय प्रशासन को करोना को लेकर एक फिर से सख्ती दिखानी होगी ताकि लोगों को करोना को बचाया जा सके और इसके साथ ही लोगों को खुद भी जागरुक होना होगा और मास्क के साथ सोशल दूरी बनाये रखे तथा भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहे।