नालंदाः पुलिस कर्मियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री शेड से टकरा गई। घटना में दर्जनभर सवार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता हाल्ट के समीप की है।
घटना में सिपाही कोमल कुमारी, दीप सिंह, अंशिका कुमारी, मणिकांत कुमार, रीता कुमारी, स्वाति कुमारी, नमिता कुमारी समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर में उनकी ड्यूटी लगी थी। वहां से वे लोग ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे। इसी बीच फतुहा इस्लामपुर मुख्य मार्ग के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता हाल्ट के पास बस अनियंत्रित हो गई और यात्री शेड में टकरा गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से एवं बस पर सवार अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से घायल सिपाहियों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया है।