
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। इब्राहिम सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन कैमरों की नजर में आने से बचते हैं। आजकल इब्राहिम अपने कुछ वायरल फोटो के वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहर सिंह की शादी में स्पॉट किया गया। इस शादी में इब्राहिम दोस्तों के साथ खुलकर मस्ती करते और शादी में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं।


कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी नई दिल्ली में हुई है जहां कई नामी लोगों के साथ-साथ इब्राहिम अली खान भी शादी का हिस्सा बने। शादी में इब्राहिम ने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की, इस बात की गवाही वायरल तस्वीरें दे रही हैं। तस्वीरों में इब्राहिम रॉयल पोज दे रहे है। इस दौरान इब्राहिम दो गेटअप में दिखे। कुछ फोटोज में वो ब्लैक कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ में लाल रंग के कुर्ते में नजर आए।

तस्वीरों से ये साफ हो रहा है कि इब्राहिम अली खान शादी और दोस्तों की कंपनी बखूबी एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं। इब्राहिम अली खान का इंट्रेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ मॉडलिंग में भी है। हाल ही में इब्राहिम ने फैशन डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के लिए एक फोटोशूट कराया। इब्राहिम की बहन सारा अली खान अकसर अपने भाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।