
अहमदाबादः पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 11 मजदूरों की मौत हो गई और 3 मजदूर गंभीर घायल हो गए। फैक्ट्री डीसा के धुनवा रोड पर है। बॉयलर फटने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बॉयलर फटने से पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। अभी तक 7 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
पटाखा Factory का Boiler फटा, 11 की मौत, Rescue Operation जारी
#firecracker #factory #rescue #NationalNews #encounternews #TwitterDown #VaaniKapoor #ManforceDotAI #HeraPheri3 pic.twitter.com/l3SUjrf3Be— Encounter India (@Encounter_India) April 1, 2025
दीपक ट्रेडर्स नाम की यह पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है। वह इस फैक्ट्री में विस्फोटक लाकर पटाखा बनवाते थे। हालांकि, अब तक की जांच में पता चला है कि कंपनी मालिक के पास केवल पटाखा बेचने का लाइसेंस है, बनाने का नहीं, इसलिए स्थानीय पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
डीसा विधायक प्रवीण माली ने बताया कि फैक्ट्री के मलबे के नीचे अभी भी मजदूर दबे हुए हैं। हालांकि 5 लोगों को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। विस्फोट के दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक विस्फोट से उन्हें भागने का भी मौका नहीं मिला। विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के अंग भी दूर-दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेत में भी कुछ मानव अंग मिले हैं।
डीसा एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि घटना में सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल 3 लोगों का इलाज चल रहा है। ये 40 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं।
