
गौरेलाः यहां से एक खतरनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बोलेरो एक महिला को रौंदते हुए पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक, कोटमी चौकी क्षेत्र के अधीन सोन नदी पर बने पुलिया पर एक महिला फूल विसर्जन कर रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी और गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मरने वालों में बोलेरो ड्राइवर बाबूलाल चौधरी (30) और पंडरीखार गांव की रमिताबाई (40) शामिल है। वहीं राकेश यादव, ताराबहरा, शिव प्रसाद चेरवा निवासी ताराबहरा (पूर्व सरपंच), राम प्रसाद सूर्यवंशी पता ताराबहरा (सरपंच), धीरसाई पिता बैरागी निवासी ताराबहरा (पंच), तीरथ प्रसाद पता तारबहारा गंभीर रूप से घायल हैं। 4 गंभीर घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर से बिलासपुर के मोहभाठा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार प्रधानमंत्री मोदी के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन नदी में सकरी पुलिया और मोड़ भी है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण वाहन नदी में गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद यातायात प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग की है।
