
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं लेकिन वे किसी न किसी वजह से अपने फैंस को याद आती रहती हैं। मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में अपने सबसे बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। मल्लिका उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने 28 साल से लेकर 65 साल तक के एक्टर्स के साथ इंटीमेट सीन दिए हैं।

मल्लिका का जन्म 24 अक्तूबर 1976 को हुआ था। हिसार के एक छोटे से गांव में जन्मीं मल्लिका ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर लिया है। मल्लिका ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में काम करना शुरू किया। बाद में उनके परिवार ने उन्हें स्वीकार कर लिया। उनका असली नाम रीमा लांबा है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मल्लिका रख लिया। इस साल वे 44वां बर्थडे मना रही हैं।

मल्लिका पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने जैकी चैन के साथ काम किया है। मल्लिका ने साल 2002 में आई फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 2003 में आई फिल्म ‘ख्वाहिश’ से लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मल्लिका ने 17 किसिंग सीन देकर तहलका मचा दिया था। मल्लिका ने हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश और चाइनीज फिल्मों में भी एक्टिंग की है। मल्लिका फिल्मों में आने से पहले एयरहोस्टेस के रूप में काम करती थीं। फिल्म ‘ख्वाहिश’ से चर्चा में आई मल्लिका को फिल्म ‘मर्डर’ से पहचान मिली थी। फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में थे। मल्लिका ने ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स, ‘आपका सुरूर’ और ‘डबल धमाल’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है।