नई दिल्ली: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भरतपुर में SC/ST वर्ग की तरफ से 21 अगस्त यानी कल भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस आहवान को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भी समर्थन दिया है। बसपा के सभी कार्यकर्ता और नेता देशभर में भारत बंद आंदोलन में शामिल रहेंगे। इस दौरान कई संगठन कल जगह-जगह रैलियां निकालेंगे। जिसको लेकर भरतपुर पुलिस लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील कर रही है। इसके लिए जिलेभर के थानों में CLG बैठक बुलाकर सदस्यों से बात भी की जा रही है।
इस दौरान कच्छावा ने बताया कि 21 अगस्त को भारत बंद के संदर्भ में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक ख़बरें फैलाई जा रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्बारा आरक्षण को पूर्ण रूप से ख़त्म कर दिया गया है। यह पूरी तरह से झूठ है। यह एक भ्रामक खबर है। भरतपुर की जनता से निवेदन है की इस तरह की भ्रामक ख़बरों पर विशवास न करें। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो निर्णय लिया गया है। वह वर्गीकरण और क्रीमीलेयर के संदर्भ में है न कि आरक्षण को ख़त्म करने के संदर्भ में, 21 अगस्त को भारत बंद का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए। शहर में जगह-जगह SC/ST वर्ग की तरफ से रैलियां निकाली जाएंगी। जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
वहीं भारत बंद की घोषणा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रेंज के चारों जिलों में संवदेनशील क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं जहां पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। पुलिसकर्मियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीकानेर रेंज के चारों जिलों में संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। शहर में सदर पुलिस थाना क्षेत्र, कोलायत और खाजूवाला को संवेदनशील माना जा रहा है। इन क्षेत्रों में स्थान पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा।
सभी पुलिस थानों को एसएचओ को मुस्तैद रहने और सूचनाएं जुटाने के लिए कहा गया है। गुप्तचर एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी संगठन, संस्थाओं और संबंधित लोगों से बातचीत में जुटे हैं। जिले में सोमवार को व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों के साथ भी मीटिंग की गई है। अभी तक बीकानेर में अधिकृत रूप से किसी संगठन, संस्था ने बंद की अगुवाई नहीं की है। पुलिस अधिकारियों को मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। शनिवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजी यूआर साहू ने अधिकारियों की मीटिंग लेकर बंद के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।