
नई दिल्लीः प्रयागराज महाकुंभ के दौरान वायरल हुईं सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया एक बार फिर खबरों की सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, हर्षा ने आत्महत्या की धमकी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर अपने आपको मार देने की धमकी दी। वीडियो में हर्षा रोते-रोते अपना दर्द बयां कर रही है।
वीडियो में उन्होंने कहा कि, मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी। लेकिन, कुछ धर्म विरोधी लोग हमें रात-दिन आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। उन्होंने पहले मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया था। अब इस हद तक उतर आए हैं कि AI से वीडियो एडिट कर सर्कुलेट किया जा रहा है। कुछ लोग मुझे रात-दिन आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। अगर मैंने सुसाइड की तो मैं सबका नाम लिखकर जाउंगी।
पेशवाई के रथ पर बैठने के बाद चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने 17 जनवरी की शाम महाकुंभ क्षेत्र छोड़ दिया था। उनके पीए ने बताया कि मानसिक तनाव के चलते उन्होंने कुंभ क्षेत्र छोड़ने का फैसला किया है। अभी वह अज्ञात स्थान पर चली गई हैं। कुछ दिन बाद फिर वापस आएंगी।