
मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में छाता तहसील के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका और टीचर में जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान दोनों महिलाओं की झड़प के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र जंग का मैदान बन गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार आंगनबाड़ी में सहायिका और टीचर एक-दूसरे को पीटते हुए जमीन पर गिर पड़ीं, लेकिन दोनों में मारपीट जारी रही। मामला गरमाता देख बीएसए ने खंड एजुकेशन अधिकारी को इसकी जांच सौंपी गई है। दरअसल, छाता के गांव बहरावली स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जहां किसी बात को लेकर प्रभारी हेड टीचर और आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ता के बीच मारपीट हो गई।
जंग का मैदान बना आंगनबाड़ी केंद्र, महिला टीचर और सहायिका में चले लात-घूंसे#ViralVideo #PunjabNews #AnganwadiFight #earthquake pic.twitter.com/nOAOicHUnL
— Encounter India (@Encounter_India) March 28, 2025
बताया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लघुशंका के बाद प्रिंसीपल की पानी की बोतल से हाथ धो लिए। यह देख प्रिंसीपल गुस्सा हो गईं। जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई हो गई। दोनों में कहासुनी होने लगी, उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। स्कूल के बच्चे यह देख घबरा उठे। दोनों के बीच गाली गलौज भी हुआ। यह देख कई बच्चे रोने भी लग पड़े। मामला यहीं नहीं निपटा। गाली-गलौज के बीच टीचर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के बाल पकड़ जमीन पर गुत्थमगुत्था हो गईं। लात-घूंसे चलने लगे। अपनी मां को पिटता देख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक बच्चा भी आ गया, जो टीचर से भिड़ गया।
लड़ाई देख बच्चों में चीख-पुकार मच गई, बच्चे रोने लगे। बड़ी मुश्किल से वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। लड़ाई बंद होते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है। खंड एजुकेशन अधिकारी छाता को मामले की जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया प्रिंसीपल की गलती प्रतीक हो रही है। देखना होगा कि आगे मामले में क्या एक्शन लिया जाता है।
