
कोटाः ननिहाल में 2 साल के मासूम की वॉटर टैंक में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि बच्चा डूबा नहीं उसे ससुराल वालों ने डूबो कर मारा है। पत्नी लड़ाई के बाद 10 दिन से पीहर रह रही थी। वह साथ ले जाने लगा तो मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद किसी ने उसे फोन कर बताया कि बच्चे की मौत हो गई है।
जानकारी देते हुए अनुष के पिता पूरन सिंह ने बताया कि मेरा और मेरी पत्नी का झगड़ा हो गया था। मेरे ससुराल वालों ने मुझे और मेरी पत्नी को 10 दिन पहले बीमारी का बहाना कर के भंडाहेड़ा गांव से कोटा बुलाया। कोटा आए तो सास-ससुर बीमार भी नहीं थे मेरी पत्नी को कोटा में ही रोकना चाहते थे। जब मैं दोबारा उसे यहां से ले जाने लगा तो उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे भगा दिया। इसके बाद मेरी पत्नी को यही कोटा रोक लिया। मेरी पत्नी को मुझसे बात भी नहीं करने दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को ससुराल वालों ने ही जान बूझकर मरवाया है।
कुन्हाड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदम सिंह ने बताया कि जेके लोन हॉस्पिटल की पुलिस चौकी से सूचना मिली थी कि अनुष (2) की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। जिसे अस्पताल लेकर आए थे यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बच्चे के पिता ने पीहर पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।