
नई दिल्लीः देश के दिग्गज बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कंपनी जियो प्लेटफार्म लिमिटेड ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि जियो एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ स्टारलिंक ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस के लिए एक एग्रीमेंट कर रहा है।
इस समझौते के बाद अब भारत के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों सहित पूरे देश में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं मिलने लगेंगी। इससे उन दुर्गम इलाकों को भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा जहां कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल है। समझौते में शामिल कंपनियों में से एक जियो जहां दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है तो वहीं स्टारलिंक दुनिया का अग्रणी लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन ऑपरेटर है। जियो से पहले मंगलवार को एयरटेल ने एलन मस्क की स्टारलिंक से कोलैबरेशन करने का ऐलान किया था। खास बात यह है कि भारत में स्टारलिंक के दो ही प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं। दोनों से ही स्टारलिंक ने हाथ मिला लिया है।
जियो के ग्राहकों को स्टारलिंक के सॉल्युशन्स जियो-स्टोर्स के साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे। जियो ने अपने बयान में कहा है कि स्पेसएक्स के साथ समझौते से विश्वसनीय इंटरनेट पूरे भारत में सभी उद्यमों, छोटे और मध्यम व्यवसायों और समुदायों को सुलभ कराया जा सकेगा। स्टारलिंक सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों पर तेज और किफायती तरीके से हाई स्पीड इंटरनेट का विस्तार करके जियोएयरफाइबर और जियोफाइबर का पूरक साबित होगा।
इस एग्रीमेंट का असर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के शेयरों पर भी नजर आया है। कंपनी के शेयर सुबह के सत्र में 1.05% की तेजी के साथ 1260 रुपए ट्रेड करते हुए नजर आए हैं। बीते मंगलवार को शेयर 1247 रुपए पर बंद हुआ था।