
नई दिल्ली। मार्च का महीना चढ़ने के साथ ही देश के कई राज्यों के तापमान में वृद्धि हुई है, तो वहीं मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस कारण देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक आज से लेकर अगले दो दिन यानी कि बुधवार-गुरुवार को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और गिलगित, बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद में बारिश व बर्फबारी संभव है, जिससे तापमान में कमी आएगी तो वहीं इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। इसके कारण दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल सकता है।
हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि पहाड़ों की बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी होगा इस वजह से दिल्ली-एनसीआऱ में आज और कल बारिश के आसार दिख रहे हैं। तो वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ा है लेकिन अगले दो-तीन दिनों में एक बार फिर से तापमान में कमी आएगी। आईएमडी ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले पड़ने की भी आशंका व्यक्त की है।