
गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह में होली के त्योहार के बाद एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिस ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। जहां 2 बेटियों और एक बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद पिता ने भी खुदकुशी कर ली। घटना पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव का बताया जा रहा है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
घटना की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। वहीं, घटना की सूचना के बाद खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक सनाउल अंसारी (36) ने बेटी आफरीन परवीन (12), ज़ैबा नाज़ (8) और बेटे सफ़ाउल (6) की हत्या करने के बाद खुद को भी फांसी लगा ली। फिलहाल, घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है और कहा है कि जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।