
कोलकाताः देश में लगातार ट्रेन हादसों के मामले सामने आ रहे है। दरअसल, लगातार 2 ट्रेन हादसे यूपी में कुछ दिन पहले ही हुए है, वहीं अब पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा होने का मामला सामने आया है, जहां मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। इस हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। तुरंत रेलवे राहत दल को मौके पर भेजा गया।
गौर हो कि शनिवार को अमरोहा के कल्याणपुरा इलाके में एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे से लखनऊ और दिल्ली के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ था। मालगाड़ी के दो कंटेनरों में रासायनिक पदार्थ थे जिनके रिसाव का खतरा था। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग को खोल दिया गया था। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर एक ट्रेन से जा टकराई।
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी और करीब एक घंटे तक रेल घटनास्थल पर ही रुकी रही। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के करीब पांच बजे भदोही जिले के ऊंज थानाक्षेत्र के राम किशुनपुर बसहीं गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली प्रयागराज-वाराणसी रेलखंड के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन की एक क्रासिंग तोड़कर आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ गयी और ट्रेन से टकरा गयी।