
किशनगंजः हाईवे पर एक ट्रक में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। घटना सामवार रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। ठाकुरगंज साबोडांगी क्षेत्र के नजदीक यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक में प्लास्टिक कप, पाइप और अन्य सामान लदा हुआ था। ट्रक में प्लास्टिक सामान होने के चलते देखते ही देखते ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गया। वहीं ट्रक में आग लगा देख चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
Highway पर चलते Truck को लगी आग, देखें Video#TwitterDown #VIDEO #viralvideo #HeraPheri3 #ManforceDotAI #VaaniKapoor #TamannaahBhatia #trainaccident #stockmarketcrash pic.twitter.com/HnPzScijkI
— Encounter India (@Encounter_India) April 1, 2025
घटना के बाद स्थानीय निवासी गुलाम ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही दोनों टीमें मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
