
सीहोरः इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित नट-बोल्ट की फैक्ट्री भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर खोखरी गांव स्थित दीपक फास्टनर अंब्रेको कंपनी में यह आग लगी है। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और इसका दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। बताया जा रहा हैकि इंदौर-भोपाल रोड पर फेक्ट्री के दोनों तरफ 10 से 12 किमी दूर से काला घना धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है, वहीं सूचना मिलने के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अभी तक आग लगने के पीछे की वजहों के बारे में नहीं पता चल सका है। लोगों का कहना हैकि इस घटना में ऑइल के ड्रमों में आग लगने से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही थी। फैक्ट्री के चारों तरफ खेतों में फसल पक कर खड़ी है। जिससे आग फैलने का डर बना हुआ है।