
प्रतापगढ़ः नशे में धुत युवक द्वारा शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई करके हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पति फरार हो गया। गांव के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव निवासी राजकुमार दीवानगंज बाजार से सामान खरीदकर घर आया और फिर वापस चला गया। दोबारा वह लौटा तो नशे में था। इसे लेकर उसकी पत्नी प्रीति (28) से कहासुनी हो गई। आसपास के लोगों के अनुसार उसने घर के अंदर रखे डंडे और भगोना से पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर होने पर आसपास के लोग पहुंचे और प्रीति को छुड़ाकर बाहर निकाला। घायल प्रीति को सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया।
एंबुलेंस के साथ गया पति राजकुमार वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दिलीपपुर पुलिस घटना की जानकारी करने लगी। जगदीशगढ़ गांव निवासी राजकुमार की शादी 9 साल पहले रानीगंज के दमदम गांव निवासी लालता प्रसाद की बेटी प्रीति के साथ हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार राजकुमार शराब पीने का आदि था। रोज उसका पत्नी से झगड़ा होता था। प्रीति के 7 और 5 साल के दो बेटे हैं।
एसओ शत्रुध्न वर्मा ने बताया कि नशे में पति के पीटने की बात कही जा रही है। पति फरार है। मृतका के ससुराल, मायके में कोई है नहीं। शव का प्रयागराज में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।