
पालीः 4 साल की बच्ची की नाक में 3 इंच लंबी सुई फंसने का मामला सामने आया है। बच्ची की हालत को देखते परिवार ने उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर भी हैरान रह गए। जिसके बाद डॉक्टरों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद को बाहर निकाला।
दरअसल खेल-खेल में बच्ची के नाक में ब्रेसलेट का मोती फंस गया था। मां ने जब इसे निकालने के लिए सुई के अगले हिस्से को मोड़कर निकालने की कोशिश की तो सुई भी नाक में फंस गई। जिसके बाद बच्ची रोने लगी और उसकी नाक से खून बहने लगा। डॉक्टरों ने बताया कि सुई और मोती नाक के सॉफ्ट टिशू में फंसे थे। पहले एक्सरे कराया। इसके बाद ऑपरेशन कर दोनों चीजें निकाल दी गईं। बच्ची अब पूरी तरह ठीक है। मामला पाली जिले के नाडोल गांव का है।
