अमरोहाः उतर प्रदेश के गजरौला थाने के अंतगर्त आते पेट्रोल पंप के कैशियर व सुरक्षा गार्ड से 5.5 लाख रुपये लूट कर भागे बदमाशों का पुलिस 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस की 15 टीम बदमाशों की तलाश में आस पास ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों को जोड़ने वाले मार्गों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं इस मामले में एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एसपी ने लूट मामले में थाना प्रभारी (दरोगा) सहित 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि हाईवे किनारे स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के कैशियर जबर सिंह व सुरक्षा गार्ड सोमपाल सिंह से नकाबपोश तीन बदमाशों ने बीते सोमवार दोपहर 3.30 बजे 5.5 लाख रुपये लूट लिए थे। दोनों हसनपुर मार्ग स्थित एसबीआई शाखा में रुपये जमा करने जा रहे थे। यह घटना दिल्ली-लखनऊ हाईवे व गजरौला शहर को जोड़ने वाले भानपुर फाटक के पास हुई थी। लूट का विराेध करने पर बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड सोमपाल सिंह पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गए थे। सुरक्षा गार्ड व कैशियर ने भी बदमाशों से संघर्ष किया था। बदमाशों का बैग छीन लिया था। सुरक्षा गार्ड का दावा था कि उन्होंने बदमाशों पर गोली चलाई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। लेकिन, घायल बदमाश को उसके साथी बाइक पर बैठाकर ले भागे थे।
दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस अधिकारियों के बेचैनी बढ़ी हुई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। निजी अस्पतालों में भी पुलिस टीम पहुंची। इसके अलावा पुलिस ने बुलंदशहर, हापुड़, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद को जोड़ने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। देखा कि किसी सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश बदमाशों की तस्वीर कैद तो नहीं हुई। घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं मिला। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। अभी कोई सुराग नहीं मिला है।