![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्ली: पुलिस ने बाल तस्करी मामले का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की रेलवे ईकाई की टीम को एक सीसीटीवी मिली थी, जिसमें पता चला कि कुछ लोग ट्रेन के जरिए बाल तस्करी कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बाल तस्करी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
MORE INFO : https://t.co/jSiavDEsnw#ChildTrafficking #CrimeNews #BreakingNews #BoycottLaila #RanveerAllahbadia #HeartAttack pic.twitter.com/vvROW3Hlp6
— Encounter India (@Encounter_India) February 10, 2025
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर संचालित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्रवाई के दौरान हमारी टीम ने 2 बच्चों को मुक्त कराया है। वहीं बाल तस्करी में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।’’
पुलिस अधिकारी ने कहाकि यह गिरोह गोद लेने के नाम पर अवैध रूप से नवजात शिशुओं की तस्करी करता था। जांच के दौरान पुलिस को 3 मामलों की जानकारी मिली थी। यह मामले 2023, 2024 और 2025 में हुई बाल तस्करी से जुड़े थे। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह विभिन्न राज्यों में सक्रिय था और नवजात शिशुओं को अवैध रूप से बेचने का काम करता था।
दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि यह गिरोह निःसंतान दंपतियों को गोद दिलाने के बहाने अवैध रूप से नवजात शिशुओं को उपलब्ध करा रहा था। ये तस्कर गरीब परिवारों के बच्चों को बहला-फुसलाकर या जबरदस्ती ले जाते थे और फिर मोटी रकम लेकर उन्हें निःसंतान दंपतियों को सौंप देते थे। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि गिरोह मुख्य रूप से रेलवे स्टेशनों के जरिए अपने नेटवर्क को संचालित करता था।
गिरोह के लोग ट्रेन यात्रियों के बीच घुल-मिलकर छोटे बच्चों को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाते थे,ताकि किसी को उन पर शक ना हो। दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और अब तक कितने बच्चों की तस्करी की जा चुकी है।