
नई दिल्ली : गुजरात के राजकोट में आज होली के दिन भयावह हादसा हुआ। जब शहर के पॉश इलाके में स्थित एक हाई-प्रोफाइल रिहायशी सोसायटी में आग लग गई। यहां एक हाईराइज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 30 लोग फंसे हुए हैं। बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना शुक्रवार दोपहर राजकोट में 150 फीट रिंग रोड पर स्थित एटलांटिस बिल्डिंग में हुई है। जानकारी के मुताबिक आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी, जिससे 30 से अधिक लोग अंदर फंस गए। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया।
जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के झुलसने की आशंका है। आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग फंस गए। राहत कार्य में क्रेन और सीढ़ियों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे बिल्डिंग में लोग फंस गए। कई लोगों ने खिड़कियों और बालकनियों से मदद की गुहार लगाई। घटना की जानकारी पर राजकोट के एसीपी बीजे चौधरी मौके पहुंचे और जायजा लिया। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई।