
मुंबईः एयरपोर्ट पर बीते दिन 25 हजार लोग जमा हो गए। आपको ये बहुत आम बात लग रही होगी क्योंकि एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ होना सामान्य बात है। लेकिन बता दें कि एयरपोर्ट पर जमा ये लोग कोई यात्री नहीं थे, बल्कि बेरोजगार लोग थे. ये सभी 25 हजार लोग नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे। गौर हो कि एयर इंडिया की तरफ से ‘एयरपोर्ट लोडर’ के लिए 600 पदों जॉब वैकेंसी निकाली थी। लेकिन इन 600 जॉब वैकेंसी के लिए 25,000 से अधिक आवेदन पहुंच गए। इसके बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों को इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ गई।
25 thousand unemployed people gathered for the recruitment of 600 posts in Air India, stampede occurred, watch video#25thousand #unemployed #people #gathered #the #recruitment #600posts #AirIndia #stampede #occurred #watch #video pic.twitter.com/wri8TrdTVQ
— Encounter News (@Encounter_India) July 17, 2024
इस घटना के बाद इसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। मुंबई एयरपोर्ट का ये दृश्य देश में बेरोजगारी की स्थिति को समझने के लिए बिलकुल सटीक है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए हजारों की संख्या में आवेदक एक-दूसरे के साथ कैसे धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
लोडरों की जॉब क्या होती है?
एयरपोर्ट पर जो भी लोग लोडर की जॉब करते हैं उनका विमान में सामान उतारने चढ़ाने का काम होता है। इसके अलावा लोडरों की जॉब होती है रैंप ट्रैक्टर चलाने की। बता दें कि प्रत्येक फ्लाईट का सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम 5 से 6 लोडरों की जरूरत होती है. लोडरों की सैलरी 20 हजार से 25 हजार रुपये तक होती है। लेकिन ज्यादातर ओवरटाइम भत्ते के उनकी सैलरी 30 हजार तक पहुंच जाती है। नौकरी के लिए शैक्षिक मानदंड बुनियादी हैं, लेकिन उम्मीदवार को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए।