
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते स्थगित की गई ब्रिटेन की उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है। ब्रिटेन से पहली फ्लाइट भारत आ रही है। इस फ्लाइट में 246 यात्री सवार हैं। वहीं, भारत से ब्रिटेन जा रही फ्लाइट्स को बुधवार से ही शुरू कर दिया गया है। भारत में नए स्ट्रेन के 73 मामले सामने आ चुके हैं। ब्रिटेन में मिले इस नए स्ट्रेन को एक्सपर्ट्स पहले से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक बता रहे थे। 23 दिसंबर को सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। हालांकि, यह रोक अब हट चुकी है और 246 यात्री भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं। सरकार ने जानकारी दी है कि अब भारत और ब्रिटेन के बीच हर हफ्ते 30 उड़ानें रहेंगी, जिनमें से 15 भारतीय होंगी और इतनी ही संख्या यूके की सेवा की होगी। वहीं, उड़ानों की संख्या में इजाफे को लेकर सरकार ने पहले समीक्षा की बात कही है।