
सीवानः जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र में 2 बाइक के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इस दौरान 2 अन्य घायल भी हो गए। जानकारी मुताबिक, जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई थी। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई तथा 2 अन्य घायल हो गये। मृतकों में एक की पहचान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भंटा पोखर गांव निवासी मनीष राम (18) के रूप में की गयी है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में थी और आमने-सामने भिड़ गईं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।