नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से युवतियों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दाऊद खां रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात दो युवतियों ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवतियां सहेली बताई जा रही है। दोनों युवतियों ने कल रात राजधानी ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी है।
दो युवतियों के राजधानी ट्रेन के आगे कूद कर जान देने की घटना का मामला अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके के दाउद खां रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दोनों सहेलियां थीं और पढ़ाई कर रही थीं। इनमें से एक युवती और बीएससी की छात्रा थी और दूसरी एलएलबी यानी लॉ की छात्रा थी।
दाऊद खां रेलवे स्टेशन पर हुई आत्महत्या के मामले में पुलिस की जांच भी सामने आई है। पुलिस दोनों युवतियों के सुसाइड करने की वजह प्रथम दृष्टया दोनों के बीच समलैंगिक संबंध मानकर चल रही है। पुलिस ने दोनो युवतियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।