
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिलें में अलग-अलग ऑप्रेशन ड्यूटी के दौरान सेना के 2 जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिपाही दिवाकर की हंदवाड़ा के नौगाम सैक्टर में जबकि सिद्धार्थ की मौत वात्यान हंदवाड़ा में हुई।
उन्होंने कहा कि दोनों सिपाहियों की मौत देर शाम अलग-अलग दुर्घटनाओं में हुई। अधिकारियों ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों पर सिपाही बंसोड़ दीपक दिवाकर और सैपर सिद्धार्थ चिब अपना कर्तव्य निभा रहे थे कि उस दौरान दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाएं घटीं जिसमें इन दोनों सिपाहियों की मौत हो गईं।