
मोहाली। शहर से दो सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं। जहां, टायर फटने से एक टैंकर सड़क पर पलट गया। जिसके बाद सड़क पर करीब चार घंटे तक जाम लग गया है। जिससे लोगों काफी दिक्कत हुईं है। वहीं, बताया जा रहा है कि लांडरा से बनूड़ जा रहे रास्ते में टायर फटने से एक टैंकर पलट गया और उसके बाद करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा।
वहीं, दूसरे मामले में मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर गिल्को वैली के सामने चलती कार टायर का फट गया जिससे कार पलट गई और आगे चल रही तीन गाड़ियां उसमें जा घुसीं। वहीं, कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। बताया जा रहा है कि चलती कार का टायर फट गया, जिससे गाड़ी पलट गई पलट कर दूसरी सड़क पर चली गई, जिससे सामने से आ रही तीन गाड़ियां एक-दूसरे से आपस में टकरा गईं।