मोहालीः खरड़ शहर के रंधावा रोड़ पर वार्ड नंबर 23 से एक नौजवान द्वारा मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। नौजवान के शव के पास से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ जिसमें उसने अपनी मौत का ज़िंम्मेवार खुद को बताया है। नौजवान की पहचान बिजय कुमार बताई जा रही है।
Punjab: Young man committed suicide by hanging himself, suicide note found near the dead body#Punjab #Young #man #committed #suicide #hanging #himself #suicide #note #found #near #the #dead #body #encounternews pic.twitter.com/BMoDZfxUxZ
— Encounter India (@Encounter_India) August 8, 2024
मिली जानकारी के अनुसार विजय नामक नौजवान ने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगातकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाईड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपमी मौत का जिम्मेवार खुद को बताया है। यह नौजवान एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी ने कहा कि वह शराब पीने का आदी था ओर पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान रहता था। जिसके चले उसने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में काम करती है। हर रोज़ की तरह वह अपनी पत्नी को नौकरी पर छोड़ कर घर आया था ओर करीब 10 बजे यह खबर मिल गई कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।